15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

जाम के झाम से कब मुक्त होगा स्मार्ट सिटी अलीगढ़? रेंग-रेंगकर चलती हैं गाड़ियां

Must read


वसीम अहमद/अलीगढ़: स्मार्ट सिटी में आने के बाद भी अलीगढ़ स्मार्ट कम, जाम सिटी ज्यादा हो गया है. यहां सुबह से ही सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. लोगों को समय पर पहुंचना तो दूर सड़क पर ज्यादा समय बिताना पड़ रहा है. करीब 15 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च जरूर किए हैं. लेकिन, जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.

रोडवेज बस स्टैंड से बाहर खड़ी रोडवेज बसें और फुटपाथ पर ठेल-ढकेल लगने व अवैध कब्जों के कारण शहर के हालात बिगड़े हुए हैं. जिस प्रकार दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. उससे जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा. इसकी वजह से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . शहर के मुख्य बाजार व मुख्य चौराहे जैसे कि महावीर गंज, कन्वरी गंज, रेलवे रोड,मामू भांजा,सराय हकीम, सेंटर प्वाइंट, अब्दुल करीम चौराहा, ऊपरकोट व दिल्ली गेट जैसे इलाकों में जाम की समस्या ज्यादा बनी हुई है.

शहर में जाम की समस्या जस की तस
तस्वीर महल चौराहे पर छोले भटूरे की दुकान लगाने वाले टिंकू यादव बताते हैं कि शहर में बढ़ती ई-रिक्शा की संख्या जाम का कारण बन रहा है. इससे लोग परेशान होते हैं. शहर के मुख्य चौराहों में से एक सेंटर पॉइंट पर रहने वाले विनय माथुर बताते हैं कि स्कूल की छुट्टियों के वक्त शहर में जाम अक्सर लग जाता है. साथ ही रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है. सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी नहीं बन पाया.

क्या बोले जिम्मेदार
जब इस जाम की स्थिति के बारे में अलीगढ़ मेयर प्रशांत सिंघल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम मुक्त बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है. जल्द ही शहर जाम मुक्त हो जाएगा.

Tags: Aligarh news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article