वसीम अहमद /अलीगढ़: हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं. घायलों को अलग-अलग जनपदों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है. इनमें से एक पीड़ित शिवमंगल सिंह है, जो उस दिन अपनी पत्नी के साथ बाबा साकार हरि के कार्यक्रम में दिल्ली से आए थे. वहां भगदड़ मची तो उनकी पत्नी घायल हो गई और इस समय वह एएमयू के मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती है.
शिवमंगल का कहना है कि अगर मेरी पत्नी को कुछ हो भी जाता है, तो भी मैं बाबा के कार्यक्रम मे जाना नहीं छोडूंगा. बाबा का साथ नहीं छोडूंगा. बाबा का इसमें कोई दोष नहीं है. वह कभी नहीं कहते कि उनके पीछे लोग आए. इसमें पब्लिक की गलती है. उनकी पत्नी को चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन वह बाबा के यहां जाना नहीं छोड़ेंगे.
परिवार संग दिल्ली से पहुंचे हाथरस
लोकल 18 से बात करते हुए शिवमंगल सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी आईसीयू में भर्ती है, वह घायल हो गई है. हाथरस वाले हादसे में मैं और मेरी पत्नी गए थे अपने परिवार से हम लोग दिल्ली से आए थे. पिछले डेढ़ साल से हम लोग उनके यहां जा रहे हैं. क्योंकि, वह अच्छी प्रेरणा देते हैं. अच्छे रास्ते पर चलना बताते हैं. जात-पात का कोई भेदभाव नहीं बताते हैं. सभी लोगों को एक साथ रहना बताते हैं. अच्छी-अच्छी बातें बताते हैं. इसलिए हम बाबा के कार्यक्रम मे जाते हैं.
ICU में है शिवमंगल की पत्नी
आगे उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह उसी जगह पर थोड़ी दूर खड़े थे. उन्हें बाद में पता चला कि भगदड़ के दौरान हादसा हो गया है. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन लगाया, लेकिन किसी और ने कॉल रिसीव की. इस भगदड़ में उनकी पत्नी भी घायल हो गई है, जो इस समय अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है. ICU में उसका इलाज चल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि इस घटना में पूरी गलती पब्लिक की है. बाबा की कोई गलती नहीं है. उन्होंने तो साफ मना किया था कि मेरे पीछे मत आना.
बाबा के कमांडो या सेवादार भी दोषी नहीं
शिव मंगल सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने थोड़ी कहा था कि बाबा के पीछे दौड़ो. इसके लिए केवल पब्लिक जिम्मेदार है. इसके लिए पत्नी भी दोषी है. जब भीड़ थी वहां पर तो क्यों गई वो. हम अब भी इस कार्यक्रम में जाएंगे. मेरी पत्नी अस्पताल में है, हम अब भी जाना पसंद करेंगे. मेरी पत्नी को चाहे कुछ भी हो जाए, हम बाबा के कार्यक्रम में जाना बंद नहीं करेंगे.
Tags: Aligarh news, Hathras Case, Hathras News Today, Local18
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 18:13 IST