15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

यूपी में कार और रोडवेज बस की टक्कर, 5 की मौत, शव निकालने बुलायी JCB मशीन

Must read


अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार को ही प्रदेश में सबसे बड़ा हादसा हाथरस में हुआ, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत का अंदेशा है. तो वहीं, यूपी के अलीगढ़ में सड़क हादसे की खबर है. इसमें पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. यहां रोडवेड बस और ऑल्टो कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इससे इलाके में अफरी-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ेंः Hathras Stampede : भोले बाबा सत्संग में नहीं थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इस वजह से मची भगदड़

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के खैर थाना इलाके के पलवल मार्ग पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां करसुआ और अंडला जाने वाली सड़क पर लव कुश इंटर कॉलेज के सामने रोडवेज बस की आल्टो कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः हाथरस भगदड़ हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, घटना स्थल पर पहुंचे कई ADG और पुलिस कप्तान

बस और कार की टक्कर को देखते ही वहां मौजूद कई लोग मदद करने की दौड़ गए. इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी. इसके बाद शवों को अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल, लोगों की पहचान कराई जा रही है. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह टक्कर इतनी जोरदार थी की कार बस के नीचे घुस गई थी. फिर शवों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलवाई गई थी.

हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में एक दिन में कई हादसों की खबरें हैं. इनमें से हाथरस का हादसा 2 दशकों में अब तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है. इसके अलावा अलीगढ़ में हुए दर्दनाक हादसे से भी सनसनी फैली हुई है.

Tags: Aligarh News Today, Big accident, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article