नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले चार साल में इस बैटर ने 17 टेस्ट शतक लगाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान लॉड्स टेस्ट में दोनों पारी में शतक जमाते हुए इतिहास रचने वाले जो रूट ने अपने ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. 34वां टेस्ट शतक लगाने के साथ ही रूट इंग्लैंड की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बैटर बन गए. कमाल की बात यह कि जब कुक का रिकॉर्ड टूटा तो वो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे.
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जो रूट का धमाका जारी है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस धुरंधर ने दोनों पारी में सेंचुरी ठोक दी. पहली पारी में 143 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 103 रन बनाया. यह टेस्ट क्रिकेट में रूट की 34वीं सेंचुरी थी. इसी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक रिकॉर्ड बना डाला. पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम 33 टेस्ट शतक थे जिसे इस मैच में जो रूट ने पीछे छोड़ दिया.
A special moment for Joe Root as he reaches 34 Test hundreds.
The man whose record he surpasses was watching on.
Sir Alastair Cook Joe Root#bbccricket pic.twitter.com/EjjH9zd0mc
— Test Match Special (@bbctms) August 31, 2024