1.4 C
Munich
Wednesday, November 20, 2024

अक्षय तृतीया पर कब करें खरीदारी, जानें सोना-चांदी, गाड़ी और फ्लैट लेने का शुभ मुहूर्त

Must read


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अक्षय तृतीया के दिन धनतेरस की तरह खरीदारी का विशेष महत्व है.इस दिन सोना चांदी के अलावा वाहन,जमीन,फ्लैट खरीदना शुभ माना जाता है. इसके अलावा यदि इस दिन किसी नए दुकान या बिजनेज की शुरुआत की जाए तो उसका भी अच्छा फल मिलता है. इसके लिए शास्त्रों में कुछ लग्न और समय बताए गए हैं.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर किए गए कामों का क्षय नहीं होता है. इसलिए इसे अक्षय कहते है. इस दिन यदि आप यदि किसी नए बिजनेस की शुरुआत करते हैं या नए दुकान का उद्घाटन करना चाहते है तो इसके लिए वृषभ और सिंह लग्न का समय बेहद अच्छा है.

इन दोनों लग्न में शुरू कर सकते है बिजनेज
वृषभ लग्न का समय भोर में 5 बजकर 45 मिनट से 7 बजकर 25 मिनट तक है. वहीं सिंह लग्न का समय दोपहर 12 बजकर 7 मिनट से 2 बजकर 21 मिनट का है. इस समय में आप बिजनेज से जुड़ा कोई भी काम शुरू कर सकते हैं.

सोना और जमीन खरीदने के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ
इसके अलावा इस दिन यदि आप सोना-चांदी, वाहन, जमीन, फ्लैट,मकान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से 2 बजकर 21 मिनट का समय सर्वश्रेष्ठ है. इस समय में खरीदारी से आप अर्जित किए गए धन का अक्षय फल प्राप्त कर सकते हैं.

क्यों शुभ होता है अक्षय तृतीया का दिन
बताते चलें कि अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के अवतार परशुराम और हयग्रीव का जन्म हुआ था.इस दिन उनकी जयंती भी मनाई जाती है.इसके अलावा इसी तिथि को त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी जिसमे प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था.इसलिए शास्त्रों में इस तिथि को इश्वरीय तिथि मानते हैं.

Tags: Akshaya Tritiya, Local18, Religion 18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article