2.8 C
Munich
Tuesday, March 4, 2025

पापा अक्षय कुमार या मां ट्विंकल, किसकी कार्बन कॉपी हैं राजेश खन्ना की नातिन नितारा? वीडियो देख लोग बोले- नैन-नक्श बिल्कुल…

Must read




नई दिल्ली:

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 2 का हाल ही में फाइनल मैच हुआ है, जिसमें अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुंबई ने खिताब अपने नाम किया. वहीं, यह मुकाबला अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर के बीच हुआ था. रोमांचक मुकाबले में अक्षय कुमार की टीम को हार मिली. वहीं, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर भी मैदान में महा-मुकाबला देखने पहुंचे थे. अक्षय अपनी बेटी नितारा संग स्टेडियम में पहुंचे थे और सबका ध्यान ‘खिलाड़ी’ की क्यूट सी बेटी नितारा पर गया था. नितारा दिखने में पापा अक्षय और मम्मी ट्विंकल खन्ना पर गई हैं.

अक्षय कुमार की बेटी वायरल

नितारा ने अपने स्टार पिता अक्षय कुमार के साथ बैठकर पूरा मैच देखा. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और उनकी बेटी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच में रोमांचक मोड़ आने पर नितारा तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रही थीं. सोशल मीडिया पर नितारा के स्टेडियम से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग नितारा को उनकी स्टार मां ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. वहीं, इन वायरल वीडियो में नितारा की अपनी पिता संग बाप-बेटी वाली केमिस्ट्री खूब हिट हो रही है. बता दें, नितारा अभी बहुत छोटी हैं और पढ़ाई कर रही हैं.

‘नितारा है मां की कार्बन कॉपी’

अब जब सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की नन्ही परी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं तो ‘अक्की’ के फैंस बिना कमेंट पोस्ट किए नहीं रह पा रहे हैं. अक्की के एक फैन ने नितारा को उनकी मां ट्विंकल खन्ना जैसा बताया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘नितारा के नैन-नक्श बिल्कुल उनकी मम्मी जैसे हैं’. वहीं, कई यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि नितारा अपनी मां से कम और पिता अक्षय से ज्यादा मिलती -जुलती हैं. बता दें, अक्षय कुमार अपने बच्चों को ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रखते हैं. अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article