10.1 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

T20 World cup: रिंकू की गलती नहीं है… युवा बल्लेबाज को ड्रॉप करने पर बोले चीफ सेलेक्टर

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी टी20 विश्व कप का बिगुल बच चुका है. बुधवार (30 अप्रैल) को बीसीसीआई ने टू्र्नामेंट में उतरने वाली टीम का ऐलान किया. मुख्य चयनकर्ता ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप खेलने के लिए उतरेगी. वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया और विश्व कप के मुद्दों पर बात की.

यह पूछे जाने पर कि रिंकू सिंह टीम इंडिया का हिस्सा क्यों नहीं।हैं? इसपर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ” रिंकू सिंह की कोई गलती नहीं है. वह काफ़ी अच्छा कर रहा था. रिंकू सिंह को हम ड्रॉप नहीं करना चाहते थे. यह हमारे लिए मुश्किल फ़ैसला था. यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.”

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 17:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article