0.4 C
Munich
Friday, January 3, 2025

24 साल बाद अजय देवगन की ये फिल्म अब पहली बार होगी रिलीज, सिंघम अगेन की ठीक 21 दिन बाद आएगी सिनेमाघरों में

Must read


सिंघम अगेन के 21 दिन बाद भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर की फिल्म में नजर


नई दिल्ली:

Ajay Devgn upcoming movie Naam: अजय देवगन इन दिनों फिल्में सिंघम अगेन को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. सिंघन अगेन इस साल अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं इन सबके बीच अजय देवगन की एक और फिल्म अचानक से सुर्खियों में आ गई है. यह फिल्म सिंघम अगेन के ठीक 21 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अजय देवगन की यह फिल्म नाम है. जिसकी शनिवार को घोषणा हुई है. 

हैरान कर देने वाली बात यह है कि नाम अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म का है, जिसका निर्देशन भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने किया है. नाम की शूटिंग अजय देवगन ने साल 2000 में शुरू कर दी थी. इस बात की जानकारी खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले बॉलीवुड एक्टर केआरके ने दी है. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर फिल्मों और कलाकारों को लेकर अपनी राय देते रहते हैं. 

केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘अजय देवगन, समीरा रेड्डी अभिनीत और अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म नाम 22 नवंबर 2024 को रिलीज होगी. अजय ने इस फिल्म की शूटिंग 2000 में की थी यानी करीब 24 साल पहले. इसे दिनेश बी पटेल ने प्रोड्यूस किया था। लेकिन अब प्रोड्यूसर अनिल रूंगटा हैं! सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 






Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article