क्या आपने कभी सोचा है कि चांदनी रात में ताजमहल क्यों इतना जादुई लगता है? 25-30 साल पहले इसे ‘चमकी’ के नाम से जाना जाता था, जब पूर्णमासी (Full Moon Night) की रात में ताजमहल एक खास एंगल से चांद की रोशनी में चमकता हुआ नजर आता था. इस अद्वितीय नजारे को देखने के लिए पर्यटक उमड़ पड़ते थे और ताजमहल के आसपास का माहौल किसी उत्सव से कम नहीं होता था.
Source link