हरिकांत शर्मा/ आगरा: आगरा पुलिस लाइन में हर रविवार और शनिवार को परामर्श केंद्र लगाया जाता है. इस परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच में झगड़ों को सुलझाने का प्रयास किया जाता है. परामर्श केंद्र में रविवार को ऐसा ही एक पति-पत्नी के बीच झगड़े का विवाद आया, जहां 5 रुपये के कुरकुरे ने पति-पत्नी के बीच झगड़ा करा दिया. आइए जानते हैं पूरी स्टोरी.
शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी एक साल पहले सदर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई. पति चांदी कारीगर है. दोनों के बीच कुछ दिनों तक मामला सही चलता रहा. फिर एक दिन पत्नी ने कुरकुरे लाने को कहा, लेकिन पति ने इकार कर दिया. वहीं, जब पत्नी ने खुद कुरकुरके मंगा लिए तो गुस्साए पति ने विवाद कर दिया. बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई और पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया. बीते दो महीने से महिला मायके में रह रही है.
शादी के 6 महीने बाद बदल गए पति के तेवर
पुलिस लाइन में बैठे काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी एक साल पहले सदर थाना क्षेत्र में हुई थी. पति चांदी कारीगर है. पत्नी का कहना है कि उसे शादी से पहले कुरकुरे खाना पसंद है. साथ ही आरोप लगाया है कि शादी के बाद छह महीने तक पति ने खूब ध्यान रखा. इसके बाद उसके तेवर बदल गए.
छोटी-छोटी बातों पर होने लगा झगड़ा
पत्नी का कहना है कि पति अब छोटी-छोटी बातों में रोक-टोक करने लगा है. सास भी बेटे का साथ देती है. दो महीने पहले पति से पांच रुपये के कुरकुरे लाने के लिए बोला तो मना कर दिया. मारपीट तक कर ली. रविवार को काउंसलिंग में पत्नी ने कहा कि खाना मिले न मिले मुझे कुरकुरे रोजाना चाहिए. पति ने बात मान ली. मगर काउंसलर ने अगली तारीख पर दोनों के माता-पिता को बुलाया है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 10:40 IST