-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

न्यूयॉर्क में कम हो गए एक्सीडेंट, जानें आगरा की सुमेधा ने ऐसा क्या किया

Must read



आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा की होनहार बेटी सुमेधा राय न्यूयॉर्क में एआई पर अपने शोध के जरिए कई निवेश कंपनियों को ठगी से बचा रही है. इनके बनाए एआई प्रोजेक्ट की मदद से न्यूयॉर्क में हादसों में कमी आई है और साथ ही महिलाओं की सुरक्षा का भी काम हुआ है. सुमेधा ने बताया कि वो न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से एआई सब्जेक्ट पर रिसर्च कर रही है. इसके साथ ही निजी कंपनी के लिए एआई प्रोग्राम तैयार करती है. सुमेधा ने एआई की मदद से प्रोग्राम तैयार किया है. इनके प्रोग्राम की मदद से बैंक को अपने खातेदार की प्रोफाइल और उसके ऑनलाइन लेनदेन के तरीके का पता चल जाता है.

इतना ही नहीं इस प्रोग्राम के जरिए किसी के ऑनलाइन पेमेंट के अकाउंट की जानकारी मिल जाने या फोन हैक कर खाते से रकम निकालने की कोशिश करने पर बैंक को अकाउंट होल्डर की जगह किसी और के खाते को इस्तेमाल करने की जानकारी हो जाती है. इसके बाद बैंक खाताधारक से पूरी पुष्टि के बाद ही पैसे ट्रांसफर होगा. इसके चलते ही साइबर ठगी कम हुई है.

सीसीटीवी को सॉफ्टवेयर से किया कनेक्ट

इसके साथ ही शहर के सीसीटीवी कैमरों को सॉफ्टवेयर के जरिए एआई तकनीक के प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा. इसके जरिए सड़कों पर लगे कैमरे ड्राइवर के गाड़ी चलाने के तरीके को फौरन भांप कर पुलिस को अलर्ट कर देगा. इससे पुलिस हादसे पर समय से पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें: Raipur AIIMS Ragging: रायपुर एम्स में रैगिंग, जूनियर्स को कमरे में किया बंद, किया कुछ ऐसा, बेहोश हुई स्टूडेंट्स 

इस टेक्निक के जरिए महिलाएं अगर कहीं जा रही हैं तो उन्हें सुनसान इलाकों की जानकारी हो जाती है. पुलिस के लगाए किसी भी सीसीटीवी के सामने अगर महिला को कोई परेशान करता है तो पुलिस को अलर्ट का मैसेज मिल जाता है. इससे पुलिस आसानी से अपराधी को गिरफ्तार कर लेती है. सुमेधा राय आगरा के मशहूर सर्जन डॉ. लाजपत राय के परिवार से हैं. इससे पहले उन्होंने आरबीआई के साथ एआई तकनीक पर काम किया है. फिलहाल वो आगरा पुलिस को टेक्निकल नॉलेज देने के लिए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

Tags: Agra news, Artificial Intelligence, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article