4.6 C
Munich
Wednesday, November 27, 2024

दिनभर घर में घुसे रहते थे 6 युवक, जीते थे लग्जरी लाइफ, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न

Must read


आगरा. आगरा में साइबर फ्रॉड के जरिए करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. शातिर पॉलिसी के रिन्युवल का सेटलमेंट कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लाखो की नगदी भी बरामद की है. लगातार साइबर फ्रॉड के मामले आगरा की साइबर क्राइम पुलिस टीम के सामने आ रहे थे. पुलिस ने छानबीन शुरू की, और छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में शातिरों ने जो कुछ बताया वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

ठगों ने पुलिस को बताया कि वह पॉलिसी रिन्युवल कराने के नाम पर ठगी करते थे. इनका ठगी करने का तरीका बिलकुल अलग था. गिरफ्तार आरोपियों में से तीन अभियुक्त पहले नोएडा की एक इश्योरेंस ब्रोकर कंपनी में काम करते थे. वहा से डेटा चोरी करते थे. इसके बाद इनका एक साथी अभी भी कंपनी के कार्यरत है. वह इनको ग्राहकों का डेटा प्रोवाइड कराता था. फिर यह दिल्ली के एक लड़के से फर्जी सिम कार्ड खरीदते थे, और लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्युवल का सेटलमेंट करवाने के लिए फोन करते थे. एक बार में लगभग एक हजार लोगों का डाटा इनको नोएडा कंपनी से मिल जाता था. फिर यह लोगों को फोन करके अपने जाल में फंसाते थे, और उनसे ठगी करते थे.

बार-बार पड़ोसी के घर जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, सच्चाई जान उड़ गए होश, और फिर…

आगरा एसीपी साइबर क्राइम आदित्य कुमार ने बताया, ‘अभी तक आरोपी लगभग 4-5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. इनके तीन साथी अभी भी फरार हैं. ठगोंं के पास से ठगी के चार लाख रुपये, एक कार, एक लैपटॉप और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.’

युवक ने कराई 2 लाख की FD, आ गया करोड़ों का नोटिस, इनकम टैक्स ऑफिस से मिला ये जवाब

अब पुलिस इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज रही है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

Tags: Agra news, Bizarre news, Cyber Fraud, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article