3.4 C
Munich
Friday, November 15, 2024

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद राशिद खान ने कहा- हमारे देश के लिए सबसे…

Must read


नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की फिफ्टी के दम पर टीम ने 6 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए एक बड़ी जीत है.

राशिद खान ने कहा,” एक टीम और एक देश के रूप में हमारे लिए यह एक बड़ी जीत है. काफी अच्छा लग रहा है. यह कुछ ऐसा है जिसकी कमी हमें पिछले दो सालों में महसूस हुई. जीत से वाकई बहुत खुश हूं और खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है. हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ वापस आए. हम विपक्षी गेंदबाजी लाइनअप को समझ रहे हैं और उसके अनुसार इलेवन का चयन कर रहे हैं. इस विकेट पर 140 का स्कोर अच्छा था. हम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना हमें करना चाहिए था. ओपनिंग पार्टनरशिप ने हमें बेहतरीन शुरुआत दी.”

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की शतकीय साझेदारी ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों ही बैटर पचासा जड़ने के बाद आउट हुए. गुरबाज के 60 और जादरान के 51 रन की बदौलत अफगान टीम ने लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए चेज करते हुए सबसे अधिक 59 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 पर ही ऑलआउट हो गई.

FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 11:29 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article