16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

विराट-रोहित छोड़ेंगे नहीं! IND-AFG मैच से पहले ही कोच को सता रहा हार का डर

Must read


हाइलाइट्स

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच मैच 20 जून को खेला जाएगा.अफगानिस्‍तान वेस्‍टइंडीज के लीग मैच में बुरी तरह हरा है.अफगानिस्‍तान के कोच अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश हैं.

नई दिल्‍ली. भारत और अफगानिस्‍तान के बीच सुपर-8 मुकाबले का हर किसी को इंतजार है, लेकिन इस मैच से पहले ही अफगानिस्‍तान की टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट को हार का डर सताने लगा है. इसकी मुख्‍य वजह है वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पिछले लीग मैच में टीम को मिली 104 रन से शिकस्‍त. विंडीज के बैटर्स के सामने अफगानिस्‍तान की टीम ने दो ओवरों में ही 60 रन लुटा दिए थे. यही वजह है कि कोच इस वक्‍त चिंता में हैं. अब 20 जून को भारत और अफगानिस्‍तान के बीच मैच होना है. विंडीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

ट्रॉट ने मैच से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘अगर हम किसी ओवर की अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो उस ओवर को जल्द समाप्त करना होगा. आज हमने दो ओवर में 60 रन दिए और इससे मैच का रुख काफी हद तक बदल गया. यह खेल का हिस्सा है और हां, बल्लेबाजी से मैं निराश हूं कि हम लक्ष्य के थोड़ा और करीब नहीं पहुंच पाए.’’

यह भी पढ़ें:- जरूर इंडियन होगा… हैरिस राउफ ने झगड़े में घसीटा नाम, फैन्‍स ने फिर तो क्‍लास ही लगा दी, बोले- भारतीय होता तो

रोहित-विराट वेस्‍टइंडीज में हैं और भी खतरनाक
रोहित शर्मा वेस्‍टइंडीज की धरती पर अब तक खेले सात टी20 मैचों की छह पारियों में 185 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 45 और स्‍ट्राइकरेट 146 से भी ज्‍यादा का रहा. विराट ने वेस्‍टइंडीज में महज तीन ही टी20 अंतरराष्‍ट्रीय खेले हैं. इस दौरान वो 33 की औसत और 141 की स्‍ट्राइकरेट से 112 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार यादव तो वेस्‍टइंडीज में और भी खतरनाक हो जाते हैं. यहां खेले छह मैचों में उन्‍होंने 36 की औसत और 161 की स्‍ट्राइकरेट से 216 रन ठोके हैं.

हवा की दिशा में खेलने होंगे शॉट…
एक और पहलू जिसे टीम को बेहतर ढंग से समझने की आवश्यकता होगी वह है हवा की दिशा में शॉट खेलना जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि बड़े शॉट बाउंड्री के बाहर गिरें. ट्रॉट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने हवा का अच्छा उपयोग किया. मेरा मतलब है, हवा लंबी, अधिक लंबी सीमा रेखा की ओर थी लेकिन फिर भी शॉट आसानी से इसके पार गए. मुझे लगता है कि शायद हम थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और उन्हें दूसरी तरफ हिट करने के लिए मजबूर कर सकते थे.’’

Tags: Icc T20 world cup, India vs Afghanistan, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article