नई दिल्ली. महज 41 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष करने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारी-भरकम बढ़त ले ली है. मेजबान जिम्बाब्वे ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 243 रन बनाए. इस लो स्कोरिंग मैच में उसे कप्तान क्रेग इरविन, सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स ने 200 रन के पार पहुंचाया. इन तीनों की पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर पहली पारी में 86 रन की बढ़त बनाई.
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुलावायो में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम मैच के पहले दिन महज 157 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इतना कम स्कोर बनाने के बावजूद अफगानिस्तान मैच के दूसरे दिन पहले सेशन तक मजबूत स्थिति में थी. उसने जिम्बाब्वे के 4 विकेट 41 रन के भीतर झटक लिए थे.
कप्तान क्रेग इरविन (75) और सिकंदर रजा (61) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर जिम्बाब्वे को संभाला. इन दोनों के अलावा शॉन विलियम्स ने भी 49 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं. इस तरह जो टीम एक समय सस्ते में 4 विकेट गंवा चुकी थी, वह 243 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
जिम्बाब्वे ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान के 3 विकेट भी झटक लिए. स्टंप्स के समय अफगानिस्तान का स्कोर 46 रन था. पहले टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले रहमत शाह 18 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ जिया उर रहमान दे रहे हैं.
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 699 रन का स्कोर बनाया था. इससे उसके फैंस को दूसरे टेस्ट में भी बड़ी उम्मीद थी, लेकिन कम से कम पहले दो दिन उन्हें निराश होना पड़ा है.
Tags: Afghanistan Cricket, Craig Ervine, Sean Williams, Sikandar Raza
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 23:13 IST