मुंबई समाचार : फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपनी 47वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके इस खान दिन पर देर रात से ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आई हुई है। इसी बीच उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन ने भी अपने पेरेंट्स को खास अंदाज में विश किया है। श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ-जया की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, Happy Anniversary. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अमिताभ बच्चन के बेहद फनी अंदाज देखने को मिल रहा है।वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर पेरेट्स को विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी मां एंड पापा. लव यू. ये तस्वीर भी अमिताभ और जया की काफी पुरानी है, जिसमें दोनों का रोमेंटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों भाई बहन के विश करने का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। काम की बात करें तो अमिताभ की अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो है, जो बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस के काफी अच्छे रिएक्शन्स मिले थे।