Last Updated:
अभिषेक शर्मा इनदिनों आईपीएल में बिजी हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. मौजूदा आईपीएल में अभिषेक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बीच युवा ओपनर की बहन ने दिल तोड़ने वाली खबर शेयर की है. कोमल शर्मा…और पढ़ें
लियो भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के दिल के बेहद करीब था.
हाइलाइट्स
- अभिषेक शर्मा के पेट डॉग लियो की मौत हो चुकी है
- कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी
- अभिषेक शर्मा इस समय आईपीएल में बिजी हैं
नई दिल्ली. युवा ओपनर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.टीम इंडिया के उभरते हुए इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शतक भी जड़ दिया है. अभिषेक इस सीजन शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. एक ओर जहां अभिषेक आईपीएल खेलने में बिजी हैं वहीं दूसरी ओर उनकी बहन कोमल शर्मा ने एक ऐसी खबर शेयर की है जिसको सुनकर सभी की आंखे नम हो गईं. इस दुखद खबर से अभिषेक भी काफी दुखी होंगे. अभिषेक का पालतू डॉग लियो शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहा. लियो काफी समय से बीमार चल रहा था जिसकी मौत हो चुकी है. कोमल ने लियो के मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.
लियो (LEO) बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली मेंबर का दुलारा था. कोमल शर्मा ने लियो की कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें अभिषेक शर्मा अपने पेट के साथ कई तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. कोमल ने लियो के लिए इमोशनल नोट लिखा है. इस नोट से मालूम पड़ता है कि लियो कोमल और अभिषेक के दिल के कितना करीब था.अभिषेक भी पहले सोशल मीडिया पर लियो के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर कर चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे, पाटीदार एंड कंपनी प्वाइंट्स टेबल में अभी कहां? समझिए सेनेरियो