5.3 C
Munich
Thursday, January 9, 2025

UP में यहां लगने वाला है बड़ा रोजगार मेला, ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरी देने का प्लान, ये होगा पैकेज

Must read


विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां रोजगार मेला लगने वाला है. इस मेले में स्नातक, परास्नातक सहित विभिन्न प्रकार के टेक्निकल कोर्स किए हुए युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा. ऐसे में जिन युवाओं को उनके मुताबिक निजी क्षेत्र में जॉब नहीं मिल पाई है तो उन लोगों के लिए जुलाई महीने में नौकरी पाने का बढ़िया मौका होगा. दरअसल क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा जुलाई के दूसरे सप्ताह में बड़े लेवल पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर की प्रतिष्ठित 50 कंपनियां युवाओं का इंटरव्यू लेंगी.

निशुल्क रहेंगी सभी प्रक्रियाएं
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 2,000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगभग 50 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में मौजूद रहेंगे जो युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए युवा https://rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कर लें. जिससे कि उन्हें रोजगार मेले की तिथि और कंपनियों के बारे में बेहतर जानकारी उपलब्ध हो जाए. उन्होंने बताया 8000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक का वेतन इस रोजगार मेले में युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. जिसमें योग्यता दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक रहेगी.

घर बैठे जान पाएंगे पैकेज सहित सब जानकारी
सहायक निदेशक के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर ही सभी कंपनियों का विवरण भी अपलोड किया जाएगा. ऐसे में युवा अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित कंपनी के लिए रोजगार मेला में इंटरव्यू दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि युवाओं की योग्यता के अनुसार सैलरी पैकेज भी ऑनलाइन ही विवरण के साथ अपलोड किया जाएगा. जिससे कि युवाओं को रोजगार मेले में जॉब के लिए आसानी रह सके. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि युवाओं की काउंसलिंग को लेकर भी विभाग द्वारा सक्रियता से काम किया जा रहा है. विभिन्न कंपनियों से आए एचआर सहित अन्य प्रतिनिधि युवाओं को उनके भविष्य को लेकर मार्गदर्शन करते हुए नजर आएंगे.

ऑन द स्पॉट भी मिलेगी सुविधा
बताते चलें कि क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय द्वारा जो यह रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा इसमें ऑन द स्पॉट भी पंजीकरण की सुविधा युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी. हालांकि जो युवा पहले से ही अपना पंजीकरण कर लेंगे उन्हें संबंधित कंपनी सैलरी पैकेज और अन्य प्रकार की जानकारी आसानी से मिल जाएगी. इससे वह अपने समय का उपयोग करते हुए इंटरव्यू दे सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:48 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article