Last Updated:
दिव्या भारती बॉलीवुड की वो हसीना है, जिनको दुनिया से गुजरे 32 साल हो गए हैं. लेकिन उनकी फिल्मों के जरिए फैंस आज भी याद करते हैं. सिर्फ फैंस को ही नहीं कई स्टार्स को भी उन्होंने अपना दीवाना बनाया. अब नामी म्यूजि…और पढ़ें
शादी के बाद दिव्या भारती ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम सना रखा था.
हाइलाइट्स
- दिव्या भारती ने साल 1992 में 12 फिल्में की थीं.
- उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी.
- दिव्या भारती ने सिर्फ नौवीं तक पढ़ाई की थी.
नई दिल्ली. यूं तो फिल्मी दुनिया में अपने टैलेंट को दिखाने के लिए कई एक्ट्रेसेस आईं, जिन्होंने अपने टैलेंट, खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह भी बनाई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी ही हसीना ने एंट्री की, जिसको बॉलीवुड की मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया गया. इस हसीना ने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया और सिर्फ 3 साल में इंडस्ट्री की टॉप हसीनाओं में शुमार हो गईं. पहली फिल्म के बाद इस एक्ट्रेस ने सभी को अपनी दीवाना ऐसा बनाया कि फिर हर हीरो और हर डायरेक्टर की वो फेवरेट हो गईं. 90 के दौर की इस हिट एक्ट्रेस को लेकर अब नामी म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी ने अपने जज्बात बयां किए हैं.
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि कभी गोविंदा, शाहरुख जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं ‘बॉलीवुड की गुड़िया’ दिव्या भारती हैं. तीन साल में 20 फिल्में कर खूब शोहरत पाई. शादी की और सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया से रुखसत हो गईं. दिव्या को हाल ही में नामी म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी, जो नदीम-श्रवण की जोड़ी का हिस्सा रहे. उन्होंने दिव्या को लेकर बात की और उनकी अद्वितीय क्षमताओं को याद हुए उन्हें ‘प्रतिभा का ज्वालामुखी’ बताया.
ओह माय गॉड, वो तो बहुत…
रेडियो नशा के साथ बातचीत के दौरान, नदीम ने दिव्या के साथ किए अपने काम को याद कियाय उन्होंने उन्होंने उनके फिल्मों के लिए बनाए गए कुछ सबसे लोकप्रिय गानों को याद किया, जैसे ‘दीवाना’, ‘दिल का क्या कसूर’ और ‘रंग’. उन्होंने बातचीत में दिव्या की तारीफ की और कहा, ‘ओह माय गॉड, दिव्या बहुत प्रतिभाशाली थीं. दिव्या भारती के अंदर प्रतिभा का ज्वालामुखी थी. उनके लिए तो एक से एक गाने दिए हैं. दिव्या की याद में, नदीम ने ‘दीवाना’ के टाइटल ट्रैक की कुछ पंक्तियां को भी गुनगुनाईं, ‘ऐसी दीवानगी थी…’ उन्होंने आगे कहा, ‘वो समा ऐसा था कि दीवानापन था.’


दिव्या भारती और गोविंदा ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है.
श्रीदेवी-माधुरी दीक्षित के देने लगी थी टक्कर
दिव्या भारती ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु सिनेमा में एक बाल कलाकार के रूप में की थी और 1992 में ‘विश्वात्मा’ के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने जल्दी ही ‘शोला और शबनम’, ‘दीवाना’, ‘बलवान’, और ‘क्षत्रिय’ जैसी लगातार बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में दीं. कम समय में, वह इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं, जो श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के बराबर थीं.


दिव्या भारती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगू और तमिल फ़िल्मों से की थी. फोटो साभार-@IMDb
साजिद नाडियाडवाला से शादी और फिर तनाव
दिव्या महज 18 साल की थीं. फिल्म जबरदस्त हिट हुई. बाद में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी कर दिव्या ने सबको चौंका दिया था. बताया जाता है कि साजिद से शादी के बाद दिव्या अक्सर तनाव में रहती थीं. इसी तनाव की वजह से उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था. हालांकि, उनका जीवन 5 अप्रैल 1993 को दुखद रूप से खत्म हो गया, जब वह कथित तौर पर वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट के तुलसी बिल्डिंग में अपने पांचवें मंजिल के निवास की बालकनी से गिर गईं. जिस रात उनकी मौत हुई, उस रात भी वह शराब के नशे में थीं.
मौत के बाद सुपरहिट हुईं तीन फिल्में
दिव्या की मौत के बाद तीन फिल्में ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ रिलीज हुई, जिसमें रंग सुपरहिट रही थी.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 08:51 IST
‘ऐसी दीवानगी थी..’, दिव्या भारती के लिए बोले नामी म्यूजिक डायेरक्टर, ‘वो तो..’