11.4 C
Munich
Tuesday, March 4, 2025

दाल में नहीं लगा जीरे का तड़का तो आयी शादी टूटने की नौबत! पुलिस तक पहुंचा मामला

Must read


Last Updated:

Agra: घर-गृहस्थी में छोटी-छोटी बातों पर शुरू हुई लड़ाइयां कई बार इतनी बढ़ जाती हैं कि परिवार टूटने की नौबत आ जाती है. आगरा में जीरे को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा इतना बढ़ गया कि रिश्ता खत्म होने की नौबत आ गई.

X

काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी

हाइलाइट्स

  • जीरे के तड़के पर झगड़ा पुलिस तक पहुंचा.
  • पति ने माफी मांगकर मामला सुलझाया.
  • छोटी बातें भी परिवार टूटने का कारण बन सकती हैं.

आगरा. घर-गृहस्थी में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होना आम बात हो गई है, लेकिन कभी-कभी ये विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है. ऐसा ही एक अनोखा मामला आगरा के पुलिस लाइन मैदान स्थित परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को सामने आया, जहां जीरा खत्म होने की वजह से पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंच गया.

क्या था मामला
काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि इस दंपत्ति की शादी दो साल पहले हुई थी और इनकी एक साल की बेटी भी है. पति प्राइवेट नौकरी करता है. पत्नी को घी में तड़का लगी हुई दाल खाना पसंद है. एक दिन घर में जीरा खत्म हो गया, तो पत्नी ने पति से बाजार से लाने को कहा, लेकिन पति ने तीन दिन तक टालमटोल किया.

नाराज पत्नी गई मायके
गुस्से में आकर पत्नी ने खाना बनाना बंद कर दिया, जिससे पति भड़क गया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि पत्नी मायके चली गई और पिछले एक महीने से वहीं थी. आखिरकार, उसने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई. यहां दोनों से बात करके मामला सुलझाया गया.

पति को पड़ी डांट
काउंसलिंग के दौरान पति को उसकी गलती का अहसास कराया गया और उसे डांट भी पड़ी. उसने माफी मांगते हुए भविष्य में राशन का सामान समय पर लाने का वादा किया. इसके बाद पत्नी भी मान गई और दोनों साथ रहने को राजी हो गए. इस तरह दाल के तड़के को लेकर शुरू हुई ये लड़ाई सुलह के साथ खत्म हुई.

छोटी बातें बन जाती हैं परिवार टूटने का कारण
परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप तिवारी ने बताया कि शनिवार को कुल 35 दंपतियों की काउंसलिंग कराई गई, जिनमें से 19 जोड़ों में सुलह कराई गई, जबकि बाकी को अगली तारीख पर बुलाया गया है. यह मामला दिखाता है कि छोटी-छोटी बातों को अगर सही समय पर सुलझाया न जाए तो वे बड़ी समस्या बन सकती हैं. पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र ऐसे मामलों में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिससे टूटते परिवारों को बचाया जा सके.

homeuttar-pradesh

दाल में नहीं लगा तड़का तो आयी शादी टूटने की नौबत! पुलिस तक पहुंचा मामला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article