Last Updated:
Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए के मैच को अपने लिए यादगार बना लिया, अब कोहली वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन चुके हैं.
विराट कोहली वनडे में भारत के सबसे सफल फील्डर बन चुके हैं.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली बने वनडे में भारत के सबसे सफल फील्डर
- 157 कैच पकड़कर तोड़ा मोहम्मद अजरुद्दीन का रिकॉर्ड
- 218 कैच लेने वाले महेला जयवर्धने ओवरऑल लिस्ट में टॉप
नई दिल्ली: विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. किंग कोहली अब 157 कैच लेकर वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल फील्डर बन चुके हैं. दिल्ली के 36 वर्षीय क्रिकेटर ने 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वहां से कोहली ने 299 वनडे में 157 कैच लपक लिए.
अजहरुद्दीन का तोड़ा रिकॉर्ड
इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (448 मैचों में 218 कैच) का नाम सबसे ऊपर है. उनके बाद रिकी पोंटिंग (375 v वनडे में 160 कैच) का नंबर आता है.
IND vs PAK: हर्षित राणा से छूटा मोहम्मद रिजवान का कैच तो भड़क गए हार्दिक पंड्या, रोहित का चेहरा भी देखने लायक था
वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (Most catches in ODIs)
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 218
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 160
विराट कोहली (भारत)- 157
मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) – 156
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 142
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 140
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)- 133
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 131
यूनिस खान (पाकिस्तान)- 130
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 130
पाकिस्तान ने दिया 242 रन का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान सऊद शकील के अर्धशतक और खुशदिल शाह की उपयोगी पारी के दम पर 241 रन बनाने में कामयाब रहा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े, लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी.
IND vs PAK: बीच मैदान भिड़ गए मोहम्मद रिजवान और हर्षित राणा, गुस्से से लाल था गौतम गंभीर का लाडला
मिडिल ओवर्स में भारी पड़ी टीम
बीच के ओवरों में पिच धीमी हो गई और भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन और लैंथ पकड़कर पाकिस्तान के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए. भारतीय गेंदबाजों ने इस कदर दबाव बना दिया था कि एक समय रिजवान और शकील 55 गेंदों तक कोई चौका नहीं लगा सके.
New Delhi,Delhi
February 23, 2025, 19:26 IST
विराट का पाकिस्तान के खिलाफ महारिकॉर्ड, मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ा