11 C
Munich
Monday, May 13, 2024

भारत बांग्लादेश को उपहार स्वरूप फ्री में देगा कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के 20 लाख डोज

Must read

ढाका / नई दिल्ली

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया ने बिगुल फूंक दिया है। भारत सहित दुनिया के अधिकतर देश इस महामारी को खत्म करने के लिए अपने-अपने देशों में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चला रहे हैं। भारत में वैक्सीनेशन प्रोसेस के आज 3 दिन पूरे हो चुके हैं। वहीं भारत अपने साथ-साथ अपने पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन देने वाला है। भारत सरकार भूटान के बाद अब बांग्लादेश को भी कोविड-19 वैक्सीन की डोज मुफ्त में देने की तैयारी कर रहा है। भारत का परंपरागत दुश्मन पाकिस्तान भी मेड इन इंडिया वैक्सीन पाने के लिए भारत की नरेंद्र मोदी सरकार से आस लगाए बैठा है। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से ऐसी कोई अपील नहीं की गई है।

बता दें, बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने इस बात की पुष्टि भी की है, भारत बांग्लादेश को उपहार स्वरूप भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज भेजने वाला है। उन्होंने कहा, भारत पहले चरण में 20 जनवरी को स्पेशल प्लेन से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोविशील्ड) की 20 लाख डोज बांग्लादेश भेज सकता है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड बना रही है। बता दें, बांग्लादेश में कोरोना के अब तक 5 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और अब तक 7 हजार 900 लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article