7.7 C
Munich
Friday, March 7, 2025

बचपन में थे क्लासमेट, आज बॉलीवुड पर करते हैं राज, 1994 की क्लासिक में साथ दिखेंगे आमिर-सलमान खान

Must read


Last Updated:

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान-सलमान खान जो इंडस्ट्री पर राज करते हैं, क्या आप जानते हैं दोनों ने एक साथ पढ़ाई की है. दोनों का परिवार पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था, लेकिन उस समय उन दोनों को उन सब बातों…और पढ़ें

salman-aamir: सलमान-आमिर थे एक-दूसरे के क्लासमेट्स..(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • आमिर-सलमान स्कूल में थे सहपाठी.
  • दोनों ने ‘अंदाज अपना अपना’ में किया था काम.
  • ‘बिग बॉस’ में दोनों ने साझा कीं यादें.

नई दिल्ली : आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती का एक दिलचस्प किस्सा उनके बचपन से जुड़ा है. दोनों जब छोटे थे, तो मुंबई के ‘सेंट एनी हाई स्कूल’ में क्लास 2 में साथ पढ़ते थे. उस समय वे बस दो आम बच्चे थे, जिन्हें पढ़ाई और खेल-कूद में दिलचस्पी थी. हालांकि उनके परिवार पहले से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे, लेकिन उस उम्र में आमिर और सलमान के लिए ये बातें ज्यादा मायने नहीं रखती थीं. वे स्कूल के दिनों में एक साथ समय बिताते और दोस्ती निभाते थे. उनकी ये बचपन की दोस्ती बड़े होने पर भी बनी रही.

जैसे-जैसे समय बीता, दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी-अपनी मेहनत से इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार बने. आमिर अपनी परफेक्शनिस्ट छवि और सलमान अपनी दबंग स्टाइल के लिए फेमस हैं. उनकी बचपन की यादें और स्कूल के दिनों के ये किस्से उनके फैंस के लिए आज भी खास हैं. सलमान और आमिर खान ने एक साथ ‘अंदाज अपना-अपना में काम किया है.’ सलमान खान ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी और आमिर खान ने 4 अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की है और क्लास 12वीं के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

एक साथ किया है काम

सलमान और आमिर खान ने एक साथ साल 1994 में आई ‘अंदाज अपना-अपना’ में काम किया है और कल दोनों ने अब ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले के स्टेज पर मिलकर अपने पुराने दिनों को याद किया. साथ ही दोनों ने ‘अंदाज अपना-अपना 2’ में फिर से एक साथ दिखने की बात कही. दोनों ने बॉलीवुड में ताबड़तोड़ फिल्में दी हैं और लोग दोनों के दिवाने हैं. इंडस्ट्री में भाईजान के नाम का सिक्का चलता है. दोनों सुपरस्टार ने कई ब्लॉकबस्टर दी है और एक खास पहचान बनाई है.

अविनाश मिश्रा ने की एक्टिंग

कल ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में आमिर खान अपने बेटे जुनैद की फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे, साथ ही खुशी कपूर और जुनैद भी नजर आए. दोनों की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. शो के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा से आमिर खान ने सलमान और उनकी एक्टिंग करने को कहा, जिसके बाद अविनाश मिश्रा घबरा गए और उन्होंने कहा- मैं आप दोनों के सामने आपकी ही एक्टिंग कैसे कर सकता हूं, लेकिन फिर बाद में उन्होंने बेहद ही शानदार एक्टिंग की.

homeentertainment

बचपन में थे क्लासमेट, आज बॉलीवुड के बादशाह, इस मूवी में साथ दिखेंगे आमिर-सलमान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article