7.6 C
Munich
Thursday, January 2, 2025

गोलकीपर सुब्रत पॉल दो साल के करार पर हैदराबाद एफसी से जुड़े

Must read

दिल्ली समाचार : पूर्व भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र से पहले जमशेदपुर एफसी को छोड़कर दो साल के अनुबंध पर हैदराबाद एफसी से जुड़ गए। तैंतीस साल के पॉल आईएसएल 2019-2020 जमशेदपुर एफसी की ओर से 15 मैच खेले। पॉल को उम्मीद है कि वह हैदराबाद एफसी की ओर से छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। पॉल ने आईएसएल की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हैदराबाद का नाम हमेशा भारतीय फुटबॉल इतिहास का पूरक रहेगा। इतने वर्षों में इसे इतने सारे अंतरराष्ट्रीय स्टार दिए हैं और इस गौरव को दोबारा हासिल करने की क्लब की कोशिशों से मैं निजी तौर पर काफी प्रभावित हूं।’’

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article