जम्मू समाचार : जम्मू-कश्मीर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। कश्मीर संभाग में आज (मंगलवार) एक और संक्रमित की मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या 33 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 2,605 है। कुपवाड़ा का एक नागरिक(27 वर्षीय) जिसे कल यानी कि सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी मौत हो गई है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी नामग्याल समेत कोरोना से सोमवार को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में चार लोगों की मौत हुई थी। इनमें से जम्मू संभाग से एक और कश्मीर के दो मामले थे।