0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

30 की उर्वशी संग 64 साल के सुपरस्टार का डांस, एज गैप-अश्लील स्टेप पर हुए ट्रोल, लोग बोले- 'बेटी की उम्र…'

Must read



मुंबई. नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) और बॉबी देओल स्टारर ‘डाकू महाराज’ का पावरपैक ट्रेलर कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ. ट्रेलर से पहले मेकर्स फिल्म का एक गाना ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ रिलीज हुआ. यह गाना उर्वशी रौतेला और नंदमुरी पर फिल्माया गया है. इस गाने को म्यूजिक जितना एनर्जेटिक है, इसकी कोरियोग्राफी और डांसिंग स्टेप्स ऑडियंस को रास नहीं आ रहा है. लोगों ने सबसे एनबीके और उर्वशी की जोड़ी पर ही आपत्ति जताई है. फिर गाने में जिस तरह के स्टेप उर्वशी और एनबीके कर रहे हैं, उसे घिनौना बता रहे हैं.

दरअसल, ‘डाकू महाराज’ के ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ में 30 साल की उर्वशी रौतेला, 64 साल के नंदमुरी बालकृष्ण संग रोमांस करते दिख रही हैं. गाने में ही नहीं ट्रेलर में एक-दो सीन ऐसे हैं, जिस पर आपत्ति जताई जा सकती है. ऑडियंस को लेकर कई तरह की आपत्तियां जता रहे हैं. एज गैप के अलावा एनबीएके, एक स्टेप में जिस तरह से उर्वशी के हिप और बैक मार रहे हैं, वो आपत्तिजनक है.

एनबीके और उर्वशी रौतेला के बीच 34 साल का एज गैप है. कई लोगों ने इसके कोरियोग्राफ संघर की सोशल मीडिया पर कई लोग कोरियोग्राफर शेखर मास्टर की आलोचना हो रही है. कुछ लोगों ने इसे तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया ‘स्त्री 2’ सॉन्ग ‘आज की रात’ कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने गाने की क्लिप एक्स पर शेयर करते हुए आपत्ति जताई और उम्रदराज हीरो के कम उम्र की हीरोइन के फासले पर सवाल उठाए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article