01
नई दिल्ली. रेखा और अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के वो दो नाम हैं, जिनके साथ काम करना हर नए-नवेले एक्टर का ख्वाब रहा. उनकी फिल्मों की जितनी बातें आज की जाती हैं, उतनी ही बातें उनके उस अफेयर की होती है, जिसको बिग बी ने कभी माना ही नहीं. लेकिन रेखा ने खुलेआम इस बात को स्वीकार किया कि दोनों इश्क में गिरफ्त थे. सिनेमा की दुनिया में वैसे तो ऐसी कई लव स्टोरी हैं, जो कभी पूरी नहीं हो सकीं. इस जोड़ी के लिए बहुत कुछ कहा गया है. लेकिन, दोनों ने अपने रिश्तों पर खुलकर कभी बात नहीं की.