मुंबई. सलीम खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन राइटर और एक्टर रहे हैं. उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों की कहानियां लिखीं और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चड़ाव देखें. जावेद अख्तर संग जोड़ी टूटने से पहले ही सलीम अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में रहे थे. उन्होंने सलमा के साथ शादीशुदा रहते हुए भी हेलेन से दूसरी शादी. वह अपनी डॉक्यूमेंट सीरीज ‘एंग्री यंग मैन’ में भी इसे लेकर बात कर चुके हैं.
हालांकि, एक बार नीलेश मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हेलेन आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं. उन्होंने उनकी मदद की. जब सलीम उनकी मदद कर रहे थे, तब उनके रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ने लगी थीं, जिससे हेलेन की काफी बदनामी हो रही थी और वह नहीं चाहते थे कि कोई हेलेन के कैरेक्टर पर सवाल उठाए. इसलिए उन्होंने हेलेन से शादी कर ली.
लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों के बीच, सलमान खान के पिता ने खरीदी सेफ्टी फीचर वाली कार, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
सलीम खान नहीं करते थे हेलेन से प्यार
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, सलीम खान ने एक बार ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके मन में हेलेन के लिए कोई फीलिंग नहीं थी, लेकिन हेलन उनसे प्यार करती थीं. फिर भी उन्होंने शादी की. शादी के बाद सलीम की पहली पत्नी से दूरियां बढ़ गईं. हालांकि सलीम ने अपनी पत्नी सलमा को सफाई दी की हेलेन की इज्जत बचाने के लिए उन्होंने उनसे शादी की.
सलमान खान को भी हो गई थी पिता से नफरत
सलीम खान ने कहा कि दिक्कतें तो रहीं. सलमान खान भी पिता की दूसरी शादी से नाराज थे. वह पिता से नफरत भी करने लगे थे. लेकिन वक्त के साथ-साथ सब ठीक हो गया. अब सलीम कई बार कह चुके हैं, उन परिस्थितियों को सलमान ने बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला. वह इसके लिए उनकी सराहना करते हैं और आभार जताते हैं.
Tags: Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 11:03 IST