नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बढ़त बना ली है. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 191 रन बना लिए. भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके. इनमें से स्मिथ का विकेट उसे इस खिलाड़ी की खेलभावना की बदौलत मिला. संजय मांजरेकर ने कॉमेंट्री के दौरान साफ शब्दों में कहा कि अगर स्मथि खुद वॉक नहीं कर गए होते तो उन्हें तीसरा अंपायर आउट नहीं देता. भारत ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए हैं.
आइए समझते हैं कि स्टीव स्मिथ ने क्यों वॉक किया और उन्हें आउट क्यों नहीं दिया जाता. यह पूरा मामला 41वें ओवर का है, जो जसप्रीत बुमराह कर रहे थे. बुमराह ने पहली गेंद लेग स्टंप पर डाली. स्टीव स्मिथ ने इसे ग्लांस किया. गेंद बैड-पैड का बाहरी किनारा लेकर पीछे गई, जिसे ऋषभ पंत ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए लपक लिया. पंत ने जैसे ही गेंद को लपका, भारतीय खिलाड़ियों ने अपील शुरू कर दी. अपील शुरू होते ही स्टीव स्मिथ अंपायर के निर्णय का इंतजार किए बिना पैवेलियन की ओर चल पड़े. स्मिथ के ऐसा करने पर बुमराह ने ताली बजाकर उनकी तारीफ की.
स्मिथ के पैवेलियन लौटने के बाद टीवी रीप्ले दिखाया गया. स्निकोमीटर में दो बार हरकत हो रही थी. जब बैट के पास से गेंद निकली तो बहुत कम और जब पैड के पास से निकली तब ज्यादा. इसी स्निकोमीटर को देखकर कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि यदि स्मिथ खुद पैवेलियन के लिए नहीं चल पड़ते और यदि मामला तीसरे अंपायर के पास जाता तो इसे आउट नहीं दिया जाता.
स्निकोमीटर पर उठाए सवाल
संजय मांजरेकर ने एक दिन केएल राहुल के साथ भी ऐसी ही स्थिति बनी थी. स्कॉट बोलैंड की गेंद ने राहुल के बैट का बाहरी किनारा लिया और वे पैवेलियन की ओर चल पड़े. हालांकि, यह नो बॉल थी और अंपायर ने राहुल को रोक लिया. बाद में स्निकोमीटर में ऐसा लगा कि बैट और गेंद का संपर्क नहीं हुआ था. गेंद जब बैट के पास से गुजर रही थी तब स्निकोमीटर पर ज्यादा हरकत नहीं थी.
Tags: India vs Australia, Sanjay Manjrekar, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 11:46 IST