0.6 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

Ind vs Aus 2nd Test: 'वैसा नहीं खेला जैसा खेलना चाहिए…' टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर

Must read



नई दिल्ली. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को पिंक बॉल से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के 6 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया और दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए.

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, “उन्हें बल्लेबाजों को जितना हो सके उतना खेलने के लिए मजबूर करना होगा. आप बल्लेबाज को अधिक गेंद खेलने के लिए मजबूर कर सफलता हासिल कर सकते हैं. आप कुछ गेंदें बाहर डालने के बाद अंदर आने वाली गेंद से उन्हें चकमा दे सकते हैं.”

Photo of the Day: नाथन लायन का भयानक एफर्ट, मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाजी, नीतिश रेड्डी की शानदार बैटिंग

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,” जैसा कि पर्थ टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन के साथ बुमराह ने किया था. भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद का उतना अच्छा उपयोग नहीं किया जितना उन्हें करना चाहिए था.”

बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन ही बना सकी. नीतिश रेड्डी को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. रेड्डी ने 54 गेंदों में कुल 42 रन की पारी खेली. उनके दम पर ही भारत 180 रन का आंकड़ा छू सका. रेड्डी की पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. भारत की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल थे. जिन्होंने 37 रन बनाए.

Tags: India vs Australia, Sunil gavaskar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article