2.2 C
Munich
Thursday, December 5, 2024

राजकीय सम्मान के साथ बिहार ने दिया अपने IPS 'लाल' को अंतिम विदाई, पंचतत्व में विलीन हुए हर्षवर्धन सिंह

Must read




सहरसा:

कर्नाटक (Karnataka) में सड़क दुर्घटना में मारे गए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. बिहार के सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पडरिया निवासी आईपीएस हर्षवर्धन सिंह ड्यूटी का पार्थिव शरीर मंगलवार की अहले सुबह पहुंचा.गांव के लोगों के अलावा पूरे जिले के सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार, सहरसा एसपी हिमांशु, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

सहरसा जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मंगलवार की सुबह तिरंगा में लिपटा पार्थिव शरीर जब फतेहपुर स्थित घर पर पहुंचा तो परिवार और इलाके में गम का माहौल हो गया.परिजनों ने बताया कि आईपीएस की प्रशिक्षण मैसूर में लेने के बाद हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रविवार की शाम अपनी पहली हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर योगदान देने के लिए चारपहिया वाहन से जा रहे थे. हिसाल से दस किलोमीटर की दूरी पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आईपीएस हर्षवर्धन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-:

जरा किस्मत देखिए… IIT की सुरभि और IPS हर्षवर्धन, हादसों ने छीन लिए 2 होनहार




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article