9.5 C
Munich
Wednesday, May 15, 2024

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी हिरासत में, प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंच गए थे दिल्ली-यूपी बॉर्डर

Must read

नई दिल्ली समाचार: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली में उनके घर पर एहतियातन हिरासत में रखा गया है। उनपर दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रवासियों को जमा करवाने के आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि अनिल चौधरी शनिवार और रविवार को काफी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के साथ दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर आए थे। इस दौरान उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। जिसके बाद पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा।

इसे लेकर चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उनके पीछे कई पुलिसवाले दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में चौधरी ने कहा “नमस्कार मैं चौधरी अनिल कुमार दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आज जैसे ही मैं सोकर उठा तो मेरे घर पर हमारे एरिया के एसएचओ पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुझे डिटेन किया गया है। मैं घर से बाहर नहीं जा सकता हूं। मुझे नहीं मालूम क्यों? लेकिन अगर मुझे जानकारी देंगे तो फिर आपको भी बताऊंगा क्यों?”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article