रायगढ़ समाचार : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक क्वारंटीन सेंटर पर 30 साल के प्रवासी मजदूर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी गुरुवार को दी गई। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि यह घटना सारंगढ़ पुलिस थाने की सीमा के तहत अमलीपाली गांव में बुधवार रात को हुई। 30 वर्षीय यह प्रवासी श्रमिक पड़ोसी राज्य तेलंगाना से 10 मई को यहां अपने पैतृक स्थान अमलीपाली लौट आया था।
अधिकारी ने कहा कि उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए उनके गांव में एक क्वारंटीन सुविधा में रखा गया था। पुलिस की तरफ से यह भी जानकारी दी गई कि इस व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई भी लक्षण नहीं थे। बुधवार की रात, यहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें छत के पंखे से लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। सिंह ने कहा, “शुरुआती जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों से उस व्यक्ति को कुछ मानसिक समस्याएं थीं और वह उसका इलाज कर रहा था।”
उन्होंने कहा, ” ऐसा क्या कारण था जिसकी वजह से इस व्यक्ति ने इतना बड़ा कदम उठाया, अभी इसका पता लगाना बाकी है।”
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।