0.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

Twitter का बड़ा ऐलान, कर्मचारी जब तक चाहें घर से कर सकते हैं काम

Must read

वाशिंगटन

World News : ट्विटर के कर्मचारी न केवल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बल्कि इसके बाद भी अगर चाहे तो हमेशा के लिए अपने घर से काम कर सकते हैं। ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर हमारे कर्मचारी घर से काम करने की स्थिति में हैं और वे ऐसा हमेशा के लिए चाहते हैं तो हम इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। कंपनी की ओर से ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने एक बयान में कहा कि हालात को देखते हुए हम अपने कर्मचारियों को यह सुविधा दे रहे हैं क्योंकि उनकी सुरक्षा भी जरूरी है इसलिए जब तक वे लोग चाहें घर से काम कर सकते हैं।

इसके अलावा कर्मचारियों के पास सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी के कार्यालयों में काम करने का विकल्प खुला रहेगा। बयान के अनुसार ट्विटर सितंबर के पहले अपना ऑफिस नहीं खोलेगा और उसके पहले कुछ अपवादों को छोड़ किसी भी तरह की व्यापारिक यात्रा नहीं होगी। इस वर्ष किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा। बता दें कि ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को मार्च महीने के शुरुआत में ही घर से काम करने के लिए कह दिया था। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, और अमेजन जैसी कई अन्य तकनीकी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की सुविधा दी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article