नई दिल्ली. आईपीएल 2025 रीटेंशन की डेडलाइन करीब आ गई है. तकरीबन 24 घंटे बाद हर किसी को पता होगा कि किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को अपने साथ बरकरार रखा और किसे ऑक्शन के लिए फ्री कर दिया है. आईपीएल ऑक्शन इसी साल नवंबर या दिसंबर में हो सकता है. इस बार का आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है और यह तय है कि बोली का रिकॉर्ड भी बनेगा.
मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी
अभी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का रुतबा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को हासिल है. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 के लिए मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ की बोली लगाई थी. यानी केकेआर ने अपने पर्स का तकरीबन 25 फीसदी रकम सिर्फ एक खिलाड़ी पर लुटा दिया था. स्टार्क ने भी अपनी कीमत सही ठहराते हुए केकेआर को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.
रोहित-कोहली-जडेजा-अश्विन की चौकड़ी का घरेलू जमीं पर आखिरी मैच… मुंबई टेस्ट बन सकता है यादगार
100 से बढ़कर 120 करोड़ हुआ पर्स
आईपीएल 2024 के लिए एक फ्रेंचाइजी का पर्स 100 करोड़ रुपए का था. आईपीएल 2025 में इसे बढ़ाकर 120 करोड़ रुपए कर दिया गया है. इससे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगनी तय है. माना जा रहा है कि मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी नहीं रहेंगे. यह रुतबा कोई भारतीय हासिल कर सकता है.
ऋषभ पंत ऑक्शन में उतरे तो…
आखिर वे कौन-कौन खिलाड़ी हैं, जो मिचेल स्टार्क से ज्यादा कीमत वसूल कर सकते हैं. हर कोई यह कयास लगा रहा है. इस लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का लिया जा रहा है. ऋषभ पंत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह सवाल भी पूछा था कि अगर वे ऑक्शन में उतरें तो उन पर कितनी बोली लगेगी. पंत के इस पोस्ट को उनके दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने का इशारा माना गया. अगर ऋषभ पंत ऑक्शन में उतरते हैं तो कम से कम 4 फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स पहले नंबर है, जिसे विकेटकीपर और कप्तान दोनों की जरूरत है. लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी इस रेस में पूरी ताकत से उतरेंगे.
ईशान किशन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर…
श्रेयस अय्यर के बारे में भी खबरें हैं कि केकेआर शायद उन्हें रीटेन ना करे. अगर ऐसा होता है तो श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगनी तय है. मुंबई इंडियंस में कई दिग्गज हैं और संभव है कि उसे अपने किसी चहेते खिलाड़ी को ऑक्शन में उतारना पड़े. पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की मानें तो मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या के साथ एक अनकैप्ड प्लेयर को रीटेन कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ईशान किशन ऑक्शन लिस्ट में नजर आएंगे, जिन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिये खरीदने की कोशिश होगी. अगर ऐसा हुआ तो ईशान पर भी 20 से 25 करोड़ रुपए तक की बोली लग सकती है. लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम भी इस बार ऑक्शन में नजर आ सकता है.
Tags: Indian premier league, IPL Auction, Ishan kishan, Rishabh Pant, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 11:30 IST