4.7 C
Munich
Tuesday, January 7, 2025

'प्यार से डर नहीं लगता, मुझे तो बस BIG B से डर लगता है', रेखा ने जब सरेआम सुपरस्टार के सामने कही ये बात

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड की नायाब अदाकारा रेखा और बिग बी के प्यार के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. रेखा और अमिताभ के बीच गहरा प्यार था, लेकिन दोनों की कभी शादी नहीं हो सकी. रेखा इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वो अमिताभ को टूटकर चाहती थीं. बिग बी ने कभी भी रेखा के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की. बताया जाता है कि दोनों के बीच सीक्रेट लव था. दोनों जोड़ी ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. काम के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.  लोग मानते हैं कि रेखा आज भी दिल ही दिल में बिग बी को अपना मानती हैं. रेखा ने एक बार तो सरेआम एक सुपरस्टार के सामने बिग बी को लेकर बात की थी, जो सुर्खियों में फिर है. लेकिन क्यों चलिए बताते हैं…

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा एक बार सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 8 में पहुंची थीं. इसी सीजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, सलमान के शो में रेखा पहुंची थी. जहां उन्होंने सलमान सिग्नेचर दबंग चश्मा लगाकर ऐसी बात कह डाली, जिसके बाद लोग फिर अमिताभ बच्चन को याद कर रहे हैं.

सलमान ने दिया था ये डायलॉग
शो की एक क्लिप रेडिट और दूसरी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर वायरल हो गई है. शो में सलमान दिग्गज रेखा को अपना सिग्नेचर दबंग चश्मा देते हैं और उन्हें अपना आइकॉनिक डायलॉग सिखाते हैं. सलमान कहते हैं, ‘तो डायलॉग ये है कि प्यार से दे रहे हैं, रख लो. वर्ना थप्पड़ मार के भी दे सकते हैं.’

जब रेखा ने सलमान के डायलॉग पर ली चुटकी
रेखा ये सुनने के बाद जवाब देती हैं, ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता है साहब. प्यार से भी डर नहीं लगता, वो तो मैं बेइंतहा कर सकती हूं और मुझे डर लगता है तो सिर्फ एक ही चीज से, बिग बी से, बिग बॉस से.’ ये सुनते ही सलमान खान मुस्कुराने लगे और दर्शकों ने तालियां बजाना शुरू कर दी थी.

Rekha ji ko hai Big B se darr
byu/que_mira_bobo_600 inBollyBlindsNGossip



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article