0.8 C
Munich
Friday, January 10, 2025

फिरोज खान ने जिस फिल्म के लिए घर रखा गिरवी, 3 महीने तक रही हाउसफुल, नोट गिनने के लिए लगा दी थी टीम

Must read


नई दिल्ली. फिरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं उन्होंने एक से भड़कर एक फिल्मों भी बनाई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. फिरोज खान बॉलीवुड में ‘काऊब्वॉय’ ने नाम से मशहूर हुए. एक्टिंग से साथ उन्होंने डायरेक्शन में जलवा दिखाकर बता दिया कि वो बॉलीवुड के रियल ‘खान’ हैं.

साल 1980 में एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई, जिसके एक्शन सीन, गानों और फिल्म की कहानी ने लोगों को सिनेमाघरों में बैठने के लिए मजबूर कर दिया. इस फिल्म के गानों के आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. फिल्म का नाम ‘कुर्बानी’. क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने घर को गिरवी तक रख दिया था.

फिरोज खान ने किया है स्ट्रगल
1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ को बनाने के लिए फिरोज खान अपने घर को गिरवी रख दिया था. इस बात का खुलासा उनके बेटे फरदीन खान ने हाल ही में इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया. फरदीन खान को हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था. बातचीत के दौरान फरदीन खान ने पिता की फिल्म ‘कुर्बानी’का जिक्र किया और बताया कि अगर वो फिल्म नहीं चलती तो उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जाता, क्योंकि उस फिल्म के लिए पापा ने घर को गिरवी रख दिया था. फरदीन खान ने कहा, मेरे पिता के भी अपने स्ट्रगल का सामना किया. डायरेक्टर बनने के बाद ही उन्होंने खुद को एक एक्टर के रूप में पेश किया. जैसा कि वो चाहते थे, क्योंकि उन्हें हमेशा लगता था कि जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया, वो उन्हें वैसा नहीं दिखा पाए. एक्टर ने खुलासा किया उनके पिता ने उन्हें हमेशा सिखाया कि अपनी गलतियों से सीखो और आगे बढ़ों.

‘कुर्बानी नहीं चलती तो हम सड़कों पर होते…’
‘हीरामंडी’ एक्टर ने आगे कहा कि पापा ने ‘कुर्बानी’ फिल्म के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. एक्टर ने इस बातचीत में अपने पिता को याद कर बताया था कि उन्होंने एक बार मेरे से कहा था कि अगर कुर्बानी नहीं चलती तो हम सड़कों पर होते. हमारे पास पैसे भी नहीं बचे थे, हमारा घर गिरवी रख दिया गया था. फरदीन ने कहा कि ये फिल्म बनाने के लिए उनका पैशन और जुनून था जिसने उन्हें आगे बढ़ाया.

इस फिल्म को 1.55 करोड़ में फिरोज खान ने बनाया था.

अमिताभ बच्चन की न और विनोद खन्ना को मिल गई फिल्म
साल 1980 में आई फिल्म ‘कुर्बानी’ 43 साल पहले उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहली फिल्म थी. 20 जून 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ फिरोज खान के साथ जीनत अमान नजर आईं थी. हालांकि, विनोद खन्ना के रोल के मेकर्स अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद ये विनोद खन्ना की झोली में जा गिरी और उस साल की ब्लॉकबस्टर बन गई.

नोट गिनने के लिए रखनी पड़ी टीम
फिल्म ‘कुर्बानी’ रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कहते हैं मुंबई में ही तीन महीने हाउसफुल चली थी. फिल्म की धुआंधार कमाई ने नोटों की बारिश कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म नोट गिनने के लिए फिरोज खान ने एक टीम लगा दी थी. इस फिल्म को 1.55 करोड़ में फिरोज खान ने बनाया था और इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ और पूरे विश्व में 12 से अधिक कमाई की थी.

Tags: Fardeen Khan, Vinod Khanna, Zeenat aman



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article