-2.3 C
Munich
Sunday, January 12, 2025

जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा का हुआ ब्रेकअप, 3 साल के अफेयर के बाद हुए अलग, दोस्त ने की पुष्टि

Must read


नई दिल्ली. सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जरीन खान का ब्रेकअप हो गया है. वह पिछले 3 सालों से बिग बॉस 12′ फेम शिवाशीष मिश्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन उन्होंने कभी अपने इस रिश्ते को खुलकर कबूल नहीं किया, उनके एक करीबी दोस्त ने इस रिश्ते के ब्रेकअप की पुष्टि है.

जरीन खान और शिवाशीष मिश्रा ने सोशल मीडिया से भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये ब्रेकअप इसी साल फरवरी और मार्च में हुआ है. दोनों के एक करीबी दोस्त ने ये खुलासा किया है.

रिश्ते पर साधी हुई है चुप्पी
‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवाशीष के बर्थडे से कुछ दिन पहले ही ये दोनों अलग हो गए थे. इस खबर के सामने आने के बाद जब पोर्टल ने दोनों से इस बारे में जानने के लिए संपर्क किया तो दोनों ने सवालों के जवाब नहीं दिया. दोनों ने 2021 के आसपास डेटिंग शुरू की थी.

जब जरीन ने कहा था- ‘डेटिंग हो या न हो, हम सबसे अच्छे दोस्त हैं’
साल 2021 में जरीन ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि हम एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम एक जैसे लोग हैं और एक-दूसरे की कंपनी को पसंद करते हैं. देखते हैं यह कहां जाता है. हमें मिल गया एक-दूसरे को हाल ही में जानने के लिए. मैं उनसे साल की शुरुआत में मिली थी. इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और बस इतना ही. उन्होंने यह भी कहा था, ‘डेटिंग हो या न हो, हम सबसे अच्छे दोस्त हैं.’

शादी नहीं करना चाहती भारती सिंह
आपको बता दें कि हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट पर जरीन ने शादी को लेकर बात की थी. जब भारती ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें शादी के प्रस्ताव मिलते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘कोई भी मेरे सामने आकर संपर्क नहीं करता है, अगर वे कोशिश कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता. मुझे नहीं करनी कोई शादी. मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती. उन्होंने आगे कहा था कि आजकल चीजें जिस तरह से देखने को मिलती हैं, उसमें तीन महीने में ही शादी के बाद छोड़ दिया जाता है. जैसे इंसान स्वाइप करके खाना ऑर्डर कर रहे हैं. वैसे ही इंसान को भी स्वाइप कर रहे हैं. दुनिया बहुत अजीब है.

Tags: Entertainment news., Zareen Khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article