नई दिल्ली. रेपर बादशाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने गानों के साथ अक्सर अपने पोस्ट को लेकर वो चर्चाओं में आ जाते हैं. वह टीवी की नामी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जज रह चुके हैं. लेकिन हाल ही में कुछ उन्होंने ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को लेकर उन्होंने ऐसा कुछ कहा, जो लोगों को बिलकुल रास नहीं आया और उन्होंने रैपर की क्लास लगा दी.
रैपर बादशाह ने हाल ही में समय रैना के पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर तंज कसा. उनका ये अंदाज कुछ यूजर्स को बिलकुल भी रास नहीं आया और उन्होंने रैपर को आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने क्या कहा और क्या है पूरा माजरा, चलिए आपको बताते हैं…
कैसे शुरू हुआ मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर नमन अरोड़ा की वीडियो वायरल हो रही है. नमन अरोड़ा हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent में नजर आए थे. समय रैना के शो के पांचवे एपिसोड में नमन अरोड़ा ने हिस्सा लिया था. वो इस एपिसोड के विनर भी रहे थे. नमन अरोड़ा हरियाणा में स्थित अंबाला के रहने वाले हैं. उन्हें कई लोग हैप्पी अरोड़ा के नाम से भी जानते हैं.
रेपर बादशाह का पोस्ट.
बादशाह ने क्या किया पोस्ट
वीडियो पर रैपर बादशाह ने समय रैना पर तंज कसा. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘India’s Got Talent से India’s Got Latent तक. डाउनफॉल सच है.’
पोस्ट पर लोग ऐसे कॉमेंट भी कर रहे हैं.
क्या बोल रहे हैं ट्रोल्स
बादशाह ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो लोगों ने कॉमेंट्स करके उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘हनी सिंह से बादशाह. डाउनफॉल सच है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘हर कोई इसे डाउनफॉल की तरह नहीं देखता है’. एक अन्य ने लिखा- ‘वास्तव में बाबा सहगल से बादशाह तक. डाउनफॉल सच है.’
Tags: Entertainment news., Social media
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 12:43 IST