3.6 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

मजदूर के बेटे ने कर दिया कमाल, कलाकारी में उसकी धुन पर झूम उठता है हर कोई

Must read


बलिया: आंतरिक हुनर किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है. जब उभर कर लोगों के बीच आती है, तो हर किसी को दीवाना बना देती है. कुछ ऐसा ही हुआ बलिया के प्रसिद्ध भोजपुरी लोकगीत गायक छोटेलाल प्रजापति के साथ. पिताजी के साथ मेहनत मजदूरी कर गायन के क्षेत्र में भी इतिहास रच अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

वो कहते हैं न मछली के बाजार में घी बेच देना…ये लाइन भी इस भोजपुरी गायक पर सटीक बैठ रही है. उन प्राचीन विधाओं को प्रचलन में लाना जो अब विलुप्त हो रही है. नाटक और थियेटर से लोगों को जागरूक करना और अश्लीलता से दूर अपनी एक अलग पहचान बनाना कहीं न कहीं इस भोजपुरी गायक की बड़ी खासियत है. यही नहीं भोजपुरी के बड़े-बड़े कलाकारों ने भी सराहना की है. आइए विस्तार से जानते हैं…

भोजपुरी लोकगीत के माध्यम से करते हैं जागरूक
भोजपुरी लोकगीत गायक थिएटर आर्टिस्ट छोटे लाल प्रजापति ने लोकल 18 को बताया कि वो बलिया जनपद के हनुमानगंज के रहने वाले हैं.  वह अभिनय, नाटक और गीत संगीत के साथ प्राचीन विधाओं को प्रचलन में लाने का प्रयास करते है. गायक ने कहा कि वो पूर्वजों के रास्ते पर चलने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं..

पिता करते हैं मिट्टी का बर्तन बनाने काम
छोटेलाल प्रजापति ने आगे बताया कि उनके पिता  मिट्टी के बर्तन बनाते हैं, जिसमें वो भी पिता का हाथ बटाते हैं. उन्होंने कहा कि बचपन से शौक था कि वह एक अच्छा कलाकार बन सबके दिलों पर राज करें, लेकिन इस बीच सन 2016 में एक नाटक से उनके असली जीवन की शुरुआत हुई.

शुरुआत में था बिल्कुल अकेला
छोटेलाल प्रजापति ने कहा कि परिवार के विपरीत स्थितियों के बीच ही उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरी. उस समय वह बिल्कुल अकेले थे. सपने का उड़ान तो भर दिया था, लेकिन डगर बड़ा कठिन था, फिर भी लोग काम देखते गए. सन 2016 में जब उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया और पहला नाटक ‘कफन’ किया तो उसके बाद बहुत सारे लोग उनके साथ जुड़ गए और उनके काम को देखते हुए, बड़े-बड़े कलाकारों ने अपने साथ बुलाकर काम करने का मौका दिया.

भोजपुरी के कलाकार कर चुके हैं सराहना
समय-समय पर भोजपुरी की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जैसे मशहूर एक्टर असलम खान बक्शी, थिएटर आर्टिस्ट दिलीप आनंद, भोजपुरी एक्टर अनूप लोटा तिवारी और आरके गोस्वामी (चर्चित चेहरा) जैसे तमाम भोजपुरी के माने जाने प्रसिद्ध कलाकारों ने भी सराहना की है. जैसा की फेसबुक पर आए दिन वीडियो भी खूब वायरल हुए.

छोटेलाल प्रजापति ने कहा कि इन कलाकारों की बदौलत ही वह आगे बढ़ रहे हैं. इन बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा महत्त्वपूर्ण जानकारी देना और सराहना करना ही छोटेलाल प्रजापति के हौसले को बुलंद करता चला गया.

Tags: Ballia news, Local18, Success Story



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article