पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है. सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांवड़ियों के लिए एंबुलेंस से लेकर अस्पताल तक व्यवस्थाएं कराई जा रही है. जनपद में बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेने के लिए ब्रजघाट व हरिद्वार जाते हैं. इसके अलावा अन्य जनपदों के कांवड़ियों का रेला भी हाईवे से गुजरता है. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 14 एंबुलेंस प्वाइंट बनाए हैं. जहां हर समय कांवड़ियों के लिए एंबुलेंस मौजूद रहेगी. जिला अस्पताल समेत आठ अस्पतालों में दो-दो डॉक्टरों की तैनाती रहेगी. वहीं 10 बेड भी जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
16 किट रहेंगी मौजूद
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के स्वास्थ्य के लिए सीएचसी मिलक, शाहबाद, बिलासपुर, स्वार-टांडा सहित पीएचसी चमरौआ और रजपुरा में स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा एक-एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाने और स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वॉय तथा स्वीपर सहित कर्मचारी लगाने का खाका तैयार किया गया है. इन सभी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के लिए 16 किट मौजूद रहेंगी. ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर कांवड़ियों को तुरंत उपचार दिया जा सके. एंबुलेंस के लिए 102 और 108 नंबर डॉयल करना होगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि सावन में कांवड़ियों के का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके स्वास्थ्य लिए डॉक्टरों और अन्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. सभी प्रमुख शिवालयों पर रविवार व सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगेंगे.
शिवालयों पर लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
सावन में सोमवार को शिवालयों पर भक्तों की काफी भीड़ रहती है. इसलिए यहां रविवार व सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. ताकि कांवडियों और भक्तों को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके. जीरो प्वांइट, दढ़ियाल, टांडा, धमोरा, मिलक में रविवार व सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगेगा.
Tags: Hindi news, Kanwar yatra, Local18
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 13:14 IST