-4.6 C
Munich
Saturday, December 28, 2024

क्या संन्यास लेने वाले हैं बुमराह, कोहली-रोहित-जडेजा पहले ही कह चुके T20I को अलविदा, जस्सी ने बताया प्लान

Must read


Jasprit Bumrah Retirement Plan: भारतीय क्रिकेटर राहत की सांस ले सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद विराट कोहली ने T20I क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा और 24 घंटे के भीतर रवींद्र जडेजा ने भी T20I फॉर्मेट को अलविदा दिया. इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह के बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. बुमराह ने अपने संन्यास से जुड़े सवालों और कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

भारतीय टीम ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम गुरुवार को स्वदेश लौटी. टीम इंडिया के सितारों ने भारत आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद टीम ने मुंबई में विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. नरीमन पॉइंट से शुरू हुई विक्ट्री परेड वानखेड़े स्टेडियम जाकर थमी, जहां टीम के सम्मान समारोह की तैयारी पहले से कर ली गई थी. इसी समारोह में बुमराह ने संन्यास के कयासों को सिरे से खारिज किया.

T20 World Cup celebration: जीत का सेलिब्रेशन खत्म होते ही लंदन क्यों गए विराट कोहली

जसप्रीत बुमराह ने विक्ट्री सेलिब्रेशन में अपने रिटायरमेंट पर बात की. उन्होंने कहा, अभी यह (रिटायरमेंट) बहुत दूर है. मैंने अभी तो शुरुआत की है. यह सब अभी बहुत दूर है.’ जस्सी ने वानखेड़े स्टेडियम की यादों को जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, ‘यह मैदान बहुत खास है. मैं जब बच्चा था तब यहां आया था. आज मैंने जो देखा, इससे पहले कभी नहीं देखा.

और मैंने रोना शुरू कर दिया
30 साल के बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने वर्ल्ड कप जीत पर कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हर खिलाड़ी के चेहरे पर खुशी के आंसू थे. मैं अपने बेटे को देखकर भावुक हो गया. आमतौर पर ऐसा नहीं होता लेकिन उस वक्त मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं थे. मैंने रोना शुरू कर दिया और दो-तीन बार रोया.’

Tags: Jasprit Bumrah, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article