16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

बरसात में हर वक्त 1 प्याली चाय गटकने का करता है मन, भूलकर भी न करें ऐसी गलती, वरना..

Must read


Side Effects of Tea: वैसे तो दुनियाभर में अरबों लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है, लेकिन गर्मी में लोग इससे बचने की कोशिश करते हैं. कई लोग अत्यधिक गर्मी में चाय पीना बंद कर देते हैं, लेकिन मानसून की दस्तक होने के साथ ही चाय की दीवानगी फिर बढ़ने लगती है. बारिश के मौसम में चाय और पकौड़े का मजा ही अलग है. हर कोई बरसात में इन चीजों का लुत्फ उठाना चाहता है. मानसून में चाय पीना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन बार-बार चाय पीने की आदत नुकसानदायक साबित हो सकती है. इससे सेहत के लिए कई परेशानियां पैदा हो सकती हैं.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 3-4 कप से ज्यादा चाय नहीं पीनी चाहिए. कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि 710 ml से ज्यादा चाय का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. चाय के कुछ तत्व शरीर में मौजूद आयरन के तत्वों से चिपक जाते हैं और उन्हें पाचन क्रिया से खत्म कर देते हैं. इस वजह से आयरन की कमी हो जाती है और लोग एनीमिया का शिकार हो सकते हैं. महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा होता है. किसी भी मौसम में कम चाय पीने से मूड बूस्ट होता है, लेकिन ज्यादा चाय पीने से स्ट्रेस और एंजाइटी बढ़ने लगती है.

जानकारों की मानें तो एक कप चाय में 11 से 61 मिलीग्राम कैफीन होती है, जिससे एंजाइटी का खतरा बढ़ जाता है. अत्यधिक चाय पीने से आपको सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है. लोगों को रात के वक्त चाय पीने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको देर रात कर नींद न आने की परेशानी हो सकती है. चाय में कैफीन के कारण हमारे शरीर में मेलाटोनिन का प्रोडक्शन कम हो जाता है और इससे नींद का पैटर्न बिगड़ जाता है. एसिडिटी से परेशान लोगों को चाय अवॉइड करनी चाहिए. ज्यादा चाय पीने से गैस और एसिडिटी बढ़ सकती है.

गर्मी हो, बरसात हो या फिर सर्दी, हर मौसम में ज्यादा चाय नुकसानदायक हो सकती है. खासतौर से प्रेग्नेंसी में ज्यादा चाय पीना खतरनाक हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को ज्यादा चाय पीने से बचना चाहिए. इससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं. चाय का ज्यादा सेवन करने से कई तरह के कॉम्प्लिकेशन हो सकते हैं और कुछ सीवियर मामलों में मिसकैरेज होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके अलावा ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मदर्स को भी चाय ज्यादा नहीं पीनी चाहिए, वरना शरीर में आयरन की कमी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- वजन घटाने के लिए सिर्फ पानी पीएं ! बढ़ रहा वॉटर फास्टिंग का ट्रेंड, डाइटिशियन बोलीं- वेट लॉस में कारगर नहीं

Tags: Health, Lifestyle, Rainy Season, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article