मुंबई
मुंबई में Bombay Times Fashion Week 2020 का आयोजन हुआ। इस दौरान कई स्टार्स ने अलग-अलग डिजाइनर्स के लिए रैंप वाॅक किया। वहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई, उवर्शी रौतेला, विशाल आदित्य सिंह समेत कई स्टार्स डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए शो स्टोपर बने। इस फैशन शो की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं। सामने आईं इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि डिजाइनर का ये थीम नवरात्रि स्पेशल था। इस दौरान उर्वशी के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लुक की बात करें तो उवर्शी रेड कलर की चोली के साथ मैंचिग हैवी लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं। उवर्शी की इस चोली पर कुछ मंत्र लिखे थे। एक्ट्रेस ने सटबल मेकअप,मांग टीका, हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स से अपने लुक को पूरा किया था। उन्होंने हाथों में भी मिनिमल ज्वेलिरी कैरी की थी। उर्वशी ने रैंप पर बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में पोज दिए। उर्वशी की ये तस्वीरें सोशल साइट पर छाईं हुईं हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि उर्वशी चाहे कम फिल्मों में नजर आईं लेकिन वह अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट से सबका दिल जीत ही लेती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल साइट पर वायरल हो जाती हैं। काम की बात करें तो उर्वशी ने साल 2013 में सनी देओल की फिल्म ‘द सिंह साहब द ग्रेट’ से करियर की शुरुआत की थी। उर्वशी हाल ही मेंअनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती में नजर आईं थीं।