नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर 8 के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की. अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार के मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के दम पर 8 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत पूरी अफगान टीम को महज 134 रन पर ढेर कर दिया. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव की पारी अहम रही जिन्होंने मुश्किल में टीम को संभाला और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को जमकर शॉट्स लगाए.
सूर्यकुमार यादव की मुश्किल में खेली गई अर्धशतकीय पारी ने भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े स्कोर तक पहुंचाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शिवम दुबे के आउट होने के बाद उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला. इस दौरान उन्होंने महज 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की. सू्र्यकुमार ने ना सिर्फ टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि तेजी से रन भी बनाए.
Suryakumar Yadav ™️
SKY doing what he does best – sweeps Rashid for a 4️⃣ & a 6️⃣! Will he guide #TeamIndia to a formidable total?
#INDvAFG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (only available in India) pic.twitter.com/BXO4iqIqVj
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2024