नई दिल्ली
राहुल गांधी की नागरिकता पर चल रहे विवादों के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल पिछले 15 सालों से सांसद हैं, वो भारतीय नागरिक कैसे नहीं हो सकते हैं? राहुल की नागरिकता पर सवाल उठाने वालों को घेरते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि वो इतने सालों से सांसद हैं, उनके साथ आप(भाजपा) संसद भवन में उठते-बैठते हैं, साथ में काम करते हैं, फिर अचानक आज ही उनकी नागरिकता पर झूठे सवाल क्यों उठा रहे हैं?
सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर बहस करने वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा कर के वे भारतीयों की समझ को कम आंक रहे हैं। उन्होंने चेतावनी वाले अंदाज में कहा कि भारतीयों को बुद्धिमत्ता को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
इसके साथ ही सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनावों को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने इस बार कांग्रेस की जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं, क्योंकि इन दिनों टीवी और अखबार में मीडिया जो कुछ भी दिखा रही है वह सच नहीं है। जमीनी हकीकत मीडिया से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से कितने कामों को पूरा किया गया है।