नई दिल्ली. भारत ने अमेरिका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जगह बना ली है. नौसिखिया टीमों में शुमार अमेरिका ने हारने से पहले भारत को कड़ी चुनौती दी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट गंवाए तो पाकिस्तान के उलटफेर की कहानी याद आ गई. हालांकि, भारत आखिर में 7 विकेट से जीतने में कामयाब रहा. जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें पता था कि इस पिच पर लक्ष्य कर पीछा करना मुश्किल होगा.
भारत ने अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रन पर रोकने के बाद 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह ने नौ रन देकर चार विकेट लिए. सूर्यकुमार यादव (नाबाद 50) और शिवम दुबे (नाबाद 31) ने चौथे विकेट के लिए 65 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
Explained: फैन्स की अटकी थीं सांसें, तभी भारत के खिलाफ US ने की वो गलती, जो किसी ने पहले कभी नहीं की, लगी 5 रन की पेनल्टी
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम जानते थे कि इतना रन बनाना मुश्किल होगा. इसे हासिल करने का श्रेय हमें जाता है. सूर्यकुमार और दुबे ने आखिर में अच्छा प्रदर्शन किया.’ रोहित ने मैच में कड़ी टक्कर देने के लिए अमेरिका के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए, ‘अमेरिका में कई खिलाड़ी के साथ हम खेल चुके हैं. उनके क्रिकेट की विकास को देखकर मैं खुश हूं. हमने उन्हें एमएलसी में खेलते हुए देखा है. वे कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी पहचान बना रहे हैं.’
रोहित ने इस मौके पर कहा कि सुपर आठ में पहुंचने के बाद वह राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन न्यूयॉर्क के इस मैदान पर परिस्थितियां काफी मुश्किल थी. उन्होंने कहा, ‘अर्शदीप ने शानदार शुरुआत की. हम गेंदबाजी में अपने विकल्पों को परखना चाहते थे इसलिए दुबे ने भी गेंदबाजी की. सुपर आठ में पहुंचना बड़ी राहत है. यहां खेलना आसान नहीं था. यहां हर मैच का रुख किसी भी टीम की ओर हो सकता था.’ (इनपुट भाषा)
Tags: Icc T20 world cup, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india, United States
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 05:48 IST