नई दिल्ली. दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म में उन्होंने सिंगर अमर सिंह चमकीला का लीड रोल निभाया था. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ छोटे बालों और बिना पगड़ी के नजर आए थे. एक्टर द्वारा फिल्म में पगड़ी न पहनने पर पंजाबी रैपर नसीब ने सवाल उठाए और अब इस बहस में पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी कूद पड़े हैं.
एमी विर्क ने फिल्म में पगड़ी ने पहनने पर एक्टर दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में एमी कहते हैं, ‘वो फिल्म (अमर सिंह चमकीला) ऐसी थी जिसमें दिलजीत को वैसा लुक दिखाना था. वो फिल्म अमर सिंह चमकीला पर आधारित थी और हम सबको पता है कि उन्होंने अपने बाल काटे थे, लेकिन वो कभी-कभी पग भी पहनते थे’.
एक्टर ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन करते हुए आगे कहा, ‘दिलजीत ने फिल्म में पैसों के लिए बाल नहीं काटे और न ही उन्होंने पैसों के लिए पगड़ी उतारी. बल्कि हमें ये देखना चाहिए कि उन्होंने पगड़ी को कहां से कहां पहुंचा दिया. कोचेला में परफॉर्म करते हुए उन्होंने पगड़ी पहनी थी और उनकी वजह से ही पूरा स्टेडियम भरा हुआ था.’
दिलजीत ने नहीं कटवाए थे बाल
बता दें, इम्तियाज अली ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दिलजीत ने उनकी फिल्म के लिए बाल नहीं कटवाए थे बल्कि उन्होंने विग पहनी थी. रेडियो नशा से बातचीत में इम्तियाज अली ने कहा था, ‘मैं उनकी निजी जानकारी साझा नहीं करना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने फिल्म में विग पहनी थी और वो विग उनकी पगड़ी की तरह ही थी’. इम्तियाज अली ने बताया था कि दिलजीत ने फिल्म में विग की मदद से अमर सिंह चमकीला के किरदार को पूरी शिद्दत से पर्दे पर उतारा था.
Tags: Diljit Dosanjh, Entertainment news., Imtiaz Ali
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 11:22 IST