4.3 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भड़के, पाकिस्तान से खेलने के लिए IPL छोड़ना बड़ी गलती

Must read


चेन्नई. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के बीच में ही अपने देश के खिलाड़ियों को वापस आने का निर्देश दिया था. पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए अपने क्रिकेटरों को आईपीएल से वापिस बुलाकर इंग्लैंड ने गलती की. उन्हें प्लेऑफ में दबाव के हालात में खेलने का अनुभव नहीं मिल सका जो टी20 विश्व कप में काम आता.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) और विल जैक्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए वापिस बुला लिया था जिसकी सुनील गावस्कर समेत भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी. प्लेऑफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर 1 में राजस्थान के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान को एलिमिनेटर 2 में हराकर बाहर रास्ता दिखाया.

वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले है लेकिन आईपीएल में दबाव उससे कम नहीं. इन खिलाड़ियों को प्रशंसकों, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वह बहुत बड़ा है. इंग्लैंड ने खिलाड़ियों को वापिस बुलाकर उस दबाव के अनुभव से वंचित कर दिया. आईपीएल प्लेआफ के दबाव, दर्शकों के दबाव से तैयारियां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 खेलने से कहीं बेहतर होती.’’

जन्मदिन पर IPL Final खेलने उतरेंगे 2 खूंखार बैटर, 1 जीतेगा ट्रॉफी तो एक को हार मिलना तय

आगे उन्होंने कहा ,‘‘खास तौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती. मैं पाकिस्तान या इंग्लैंड टीम का अपमान नहीं कर रहा लेकिन आईपीएल में दबाव बहुत होता है और इसका स्तर उस द्विपक्षीय श्रृंखला से बेहतर है.’’

Tags: IPL 2024, Jos Buttler, Michael vaughan, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article