नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल हमेशा ही स्पेशल होता है लेकिन इस बार का यह मैच दो खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है. रविवार 26 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच टक्कर होगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल होंगे जिनका जन्मदिन है. केकेआर और एसआरएच दोनों ही टीम के बेहद खूंखार बैटर अपना जन्मदिन 26 मई को मनाते हैं. ऐसे में यह बात तो तय है कि किसी एक को आज मायूसी हाथ लगेगी.
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ओपनर सुनील नरेन इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे. इस सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाली इस अनुभवी खिलाड़ी का 26 मई को जन्मदिन होता है. आज वह 36 साल के हो गए हैं. अपने जन्मदिन पर टीम की तरफ से फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन युवा नितिश रेड्डी ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है. टीम की जीत में योगदान देने वाला यह धांसू बैटर आज 21वां जन्मदिन मना रहा है. इतनी छोटी उम्र में टीम के बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाने वाले इस युवा की नजर आज के मैच में कुछ ऐसा करने की होगी जिससे वह इसे हमेशा याद कर पाए.
जन्मदिन पर फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में दो बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी को अपने जन्मदिन पर फाइनल में खेलने का मौका मिला हो. साल 2012 में माइक हसी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ जन्मदिन पर फाइनल में खेले थे. कोलकाता ने फाइनल में चेन्नई को हराया था. मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को 2019 में जन्मदिन पर फाइनल मैच में खेलने का मौका मिला था. मुंबई की टीम ने 1 रन से चेन्नई की टीम को हरा खिताब जीता था.
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 17:12 IST